शोभित विश्विद्यालय गंगोह को शिक्षा के क्षेत्र में सम्मान

शोभित विश्विद्यालय गंगोह को शिक्षा के क्षेत्र में सम्मान

गंगोह [ 24CN] : शोभित विश्विद्यालय गंगोह ने दिनांक 6 अप्रैल 2022 में सतत शिक्षा के अभ्यास की दिशा में उत्कृष्टता की खोज में ग्रीन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग-2022 के तहत देश भर में 45 वी रैंक हासिल की है। शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह को यह रैंकिंग आर. वर्ल्ड इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग द्वारा दी गई है। इस रैंकिंग सर्वेक्षण में 170 से अधिक विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों ने भाग लिया। शोभित विश्विद्यालय गंगोह के लिए यह उपलब्धि बहुत ही महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय है।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी लोगों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि यह सम्मान विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, हम भविष्य में और अधिक उत्कृष्टता एवं निष्ठा के साथ काम करते हुए इस रैंक को कम कर प्रथम रैंक की ओर बढ़ने का प्रयास करेंगे तथा दिन प्रतिदिन अपने उद्देशित लक्ष्यों की ओर बढ़ते हुए सभी को साथ लेकर कार्य करने का प्रयास करते रहेंगे।

इस अवसर पर संस्था के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने भी सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि किसी भी क्षेत्र में यदि पूर्व निर्धारित लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की जाए तो निश्चित ही हर स्तर पर सफलता प्राप्त होती है ।