शोभित विश्वविद्यालय के छात्र ने प्रोग्रामिंग क्विज में प्राप्त किया प्रथम स्थान
गंगोह: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल आफ इंजीनियरिंग के बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र मनोज कुमार ने साईबर कार्ट डाट इन द्वारा आयोजित पायथन प्रोग्रामिंग क्विज प्रतियोगिता में प्रथम
स्थान प्राप्त किया।
मनोज कुमार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों, माता-पिता एवं साथियों को दिया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुजपति प्रो (डा0) रणजीत सिंह ने मनोज कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की भविष्य में भी वह सफलता के शिखर को छुएंगे और इसी प्रकार अपना, अपने परिवार का एवं शोभित विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे।
कुलपति महोदय ने इस अवसर पर प्रो0 तरूण शर्मा , डीन स्कूल आफ इंजीनियरिंग को भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और उन्हे बधाई दी। प्रो0 तरूण शर्मा, डीन, स्कूल आफ इंजीनियरिंग ने भी छात्र मनोज कुमार को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि मनोज की इस उपलब्धि से अन्य छात्र भी प्रेरणा लेंगे।