शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के आदर्श विजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज और हिंदू कॉलेज ऑफ फार्मेसी, सोनीपत (हरियाणा) के बीच ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
गंगोह [24CN] : दिनाँक 22-12-2025 दिन सोमवार में शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के आदर्श विजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज और हिंदू कॉलेज ऑफ फार्मेसी, सोनीपत (हरियाणा) के साथ फार्मास्युटिकल प्रशिक्षण, शिक्षण, अनुसंधान व अध्ययन में सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग साइन किया गया। इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग के अंतर्गत छात्रों एवं शिक्षकों के विकास में फार्मास्युटिकल प्रशिक्षण और अनुसंधान के नए अवसर विकसित होंगे। जिसमे दोनों संस्थानों के पारस्परिक लाभ के लिए शिक्षकों का आदान-प्रदान, पारस्परिक हित के क्षेत्र में शिक्षण, अनुसंधान एवं विकास तथा परामर्श अध्ययन में सहयोग, सेमिनारों, संगोष्ठियों और अन्य प्रकार की शैक्षणिक चर्चाओं में भाग लेना, आदि क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं पर भी काम होगा।
इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के आदर्श विजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की ओर से ए.वी.आई.पी.एस डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) भूपेंद्र चौहान एवं हिंदू कॉलेज ऑफ फार्मेसी, सोनीपत (हरियाणा) की ओर से प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरुण मित्तल द्वारा हस्ताक्षर किये गए। इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग के दौरान आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. सोमप्रभ दुबे व हिंदू कॉलेज ऑफ फार्मेसी, सोनीपत (हरियाणा) की ओर से प्रो.(डॉ.) अमित लाठर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने हिंदू कॉलेज ऑफ फार्मेसी, सोनीपत (हरियाणा) के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरुण मित्तल को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग के अंतर्गत किए गए सभी समझौतों पर कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कहा कि यह समझौता हमारे छात्रों, शोधकर्ताओं और शिक्षकों के लिए नई संभावनाएं खोलेगा।
