शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह व कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह सहारनपुर में आयोजित यू.पी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 के उद्घाटन में शामिल हुए

गंगोह [24CN] : जिला सहारनपुर के कंपनी बाग में दिनाँक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलने वाले यू.पी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 “स्वदेशी अपनाएं देश को आत्मनिर्भर बनाएं” कार्यक्रम के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम (एमएसएमई) तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित कार्यक्रम की श्रृंखला में प्रत्येक जिले में आयोजित होने वाले यू.पी ट्रेड शो के उद्घाटन में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह व कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह उपस्थित हुए। इस यू.पी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का आयोजन उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, सहारनपुर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन पूरे विधि विधान से माननीय राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी, वर्तमान जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, सहारनपुर के वर्तमान मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह, माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की वर्तमान कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) वाई. विमला एवं शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में भूतपूर्व सांसद माननीय प्रदीप चौधरी, जिला सहारनपुर व आस-पास क्षेत्र के माननीय विधायक व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
नो दिन चलने वाले इस यू.पी ट्रेड शो कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें लोक नृत्य, संगीत, नाटक और अन्य पारंपरिक प्रस्तुतियाँ शामिल रही। यू.पी ट्रेड शो में आयोजित होने वाले प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्र एवं छात्राएं प्रतिभाग करेंगे, जिसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रों का मनोबल बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे है। इस दौरान शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के आईक्यूएसी हेड डॉ. सोमप्रभ दुबे शामिल रहे।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने जिला सहारनपुर में चलने वाले यू.पी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 के सन्दर्भ में कहा कि यह मेला न केवल स्थानीय कारीगरों, उत्पादकों और उद्यमियों के लिए अपनी कला और उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक शानदार मंच है, बल्कि इससे आर्थिक समृद्धि और स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस मेला के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ने में सहायता मिलेगी। साथ ही कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने यू.पी ट्रेड शो में आयोजित होने वाले प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्र एवं छात्राओं को अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।