शोभित विश्विद्यालय गंगोह के छात्रों ने IIT-JAM 2024 की परीक्षा की क्वालीफाई
गंगोह [24CN] : दिनांक 04-04-2024 को शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ बेसिक एप्लाइड एंड साइंसेज विभाग के बी.एस.सी. (पीसीएम) के दो छात्र दिव्या एवं अनमोल ने IIT की जेएएम-2024 की परीक्षा क्वालीफाई कर ऑल इंडिया क्रमश: 756 एवं 1867 रैंक प्राप्त की। मद्रास आईआईटी की ओर से आयोजित आईआईटी जॉइंट इंडियन टेस्ट फॉर मास्टर (IIT- JAM) केमिस्ट्री की परीक्षा में छात्रों द्वारा अच्छा प्रदर्शन कर यह सफलता प्राप्त की गई। प्रतिवर्ष आईआईटी में एमएससी, एमएससी टेक, एमएस रिसर्च, एमएससी-एमटेक दोहरी डिग्री और संयुक्त एमएससी-पीएचडी में एडमिशन के लिए जेएएम की परीक्षा आईआईटी की और से आयोजित की जाती है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो. (डॉ.) महिपाल सिंह ने छात्रों की इस उपलब्धि पर दोनों छात्रों को अनेक शुभकामनायें दी एवं भविष्य की सफलता के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ नवीन कुमार, डॉ विश्वास सैनी, सुमित कुमार, रविंद्र शर्मा, अब्दुल्ला आदि शिक्षकगण, उपस्थित रहे।