शोभित विश्वविद्यालय गंगोह को राष्ट्रीय संस्था नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउन्सिल (NAAC) से “ए ग्रेड” की मान्यता प्राप्त

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह को राष्ट्रीय संस्था नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउन्सिल (NAAC) से “ए ग्रेड” की मान्यता प्राप्त

गंगोह [24CN] । शोभित विश्वविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत हर्ष एवं गर्व का क्षण है कि दिन शक्रवार में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह को उच्च शिक्षा संस्थाओं के मूल्यांकन के लिए गठित राष्ट्रीय संस्था नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउन्सिल (NAAC) ने ए ग्रेड दिया है। इसके साथ शोभित विश्वविद्यालय न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश की चुनिंदा टॉप विश्वविद्यालयों में शामिल हो गया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने परिवार सहित शनिवार को विश्वविद्यालय की श्री जे. पी. माथुर ऑडिटोरियम में सभी शिक्षकों एवं कर्मचारीगणों के साथ ग्रेडिंग की जानकारी साझा करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि प्रथम प्रयास में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह नैक से ए ग्रेड पाने वाला विश्वविद्यालय बन गया है। कुंवर शेखर विजेंद्र ने बताया कि नैक द्वारा तीन दिवसीय चरणों में नैक के लिए इंस्पेक्शन की गई थी जिसके बाद शोभित विवि गंगोह को ए ग्रेड दिया गया है। उन्होंने बताया कि “ए ग्रेड” से यूनिवर्सिटी जो आगामी 5 वर्षा के लिए वैध है। सभी शिक्षकों एवं कर्मचारीगणों को ए ग्रेडिंग की महत्ता बताते हुए कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने कहा कि विश्वविद्यालय को शोध, शिक्षण प्रबंधन, उद्योग से सहयोग, कैंपस प्लेसमेंट और अकादमिक मॉडल जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते NAAC में बेहतर ग्रेडिंग प्राप्त हुई है। अब इस उपलब्धि को और मेहनत तथा लगन से आगे बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।

तत्पश्चात विश्वविद्यालय के सेमीनार हॉल में कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि शोभित विश्वविद्यालय को NAAC “A” ग्रेड मान्यता प्राप्त होने से उसके समाज व छात्र एवं छात्राओं को अनेक लाभ मिलेंगे, जबकि पिछले अनेक वर्षो से इस प्रकार के लाभ दिए जा रहे है लेकिन अब आधिकारिक पुष्टि मिलने के उपरांत इन लाभों में शामिल हैं, जैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आश्वासनः जिसमे शोभित विश्वविद्यालय शिक्षण, बुनियादी ढाँचे, अनुसंधान और समग्र शैक्षणिक वातावरण में कड़े मानकों को पूरा करता है, जिससे उच्च-गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अनुभव सुनिश्चित होता है। बेहतर करियर के अवसरः NAAC “A” ग्रेड विश्वविद्यालय से स्नातक होने से भर्तीकर्ताओं के साथ छात्रों की विश्वसनीयता बढ़ती है, जिससे अच्छे प्लेसमेंट की संभावनाएँ बढ़ जाती हैं, क्योंकि नियोक्ता NAAC मान्यता के गुणवत्ता आश्वासन को पहचानते हैं। छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता तक पहुँचः अधिक छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता कार्यक्रमों के लिए पात्र हो सकते हैं जो मान्यता प्राप्त संस्थानों के उम्मीदवारों के लिए अनुकूल हैं, जिससे महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता मिलती है। बेहतर पाठ्यक्रम और कौशल विकासः यह मान्यता उद्योग के रुझानों के अनुरूप पाठ्यक्रम के निरंतर अद्यतन को प्रोत्साहित करती है, जिससे छात्रों को नौकरी बाजार के अनुरूप आधुनिक ज्ञान और प्रासंगिक कौशल प्राप्त होते हैं। विदेश में उच्च शिक्षा के बेहतर अवसरः NAAC मान्यता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है, जो शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों को उन्नत अध्ययन के लिए प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने में मदद करती है। संस्थागत दृश्यता और विश्वसनीयता में वृद्धिः यह मान्यता शोभित विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाती है, बेहतर संकाय, बेहतर बुनियादी ढाँचे, सहयोगी परियोजनाओं और इंटर्नशिप को आकर्षित करती है, जिससे छात्रों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होता है। छात्र कल्याण और समग्र विकासः शैक्षणिक शिक्षा के अलावा, विश्वविद्यालय बौद्धिक और भावनात्मक विकास पर ध्यान केंद्रित करता है, जिससे समग्र कल्याण और व्यापक छात्र विकास को बढ़ावा मिलता है। मज़बूत पूर्व छात्र नेटवर्क और मेंटरशिप, ये सभी लाभ गंगोह स्थित शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों को व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास की प्रबल संभावनाओं के साथ एक समृद्ध, विश्वसनीय और पुरस्कृत शैक्षिक यात्रा प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने हर क्षेत्र में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उदाहरण के रूप में शिक्षण गुणवत्ता, उद्योग-सहयोग, छात्र विकास तथा सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में विश्वविद्यालय ने निरंतर उत्कृष्टता प्रदर्शित की, जिसकी सराहना नेक की कमेटी द्वारा भी की गई है। विश्वविद्यालय में आर्मी में जाने के इच्छुक युवाओं को एनसीसी के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा रही है। इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी द्वारा आसपास के कई गांवों को गोद लेकर वहां के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए मेडिकल कैंप, लीगल ऐड क्लीनिक, अवेयरनेस प्रोग्राम, स्टेप प्रोग्राम, स्वच्छता अभियान जैसे प्रोग्राम शुरू किए गए हैं।