शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह ने मनाया राष्ट्रीय संविधान दिवस
गंगोह: बुधवार को शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल आफ ला एण्ड़ कान्स्टीट्यूशनल स्टडीज द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम सें विद्यार्थियों को संविधान के मूलरूप एवं सिद्धान्तों से परिचित कराया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत सदैव की भांति द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) डी0 के0 कौशिक रहे। कार्यक्रम में अन्य अतिथिगण भी उपस्थित रहे, जिनमें संस्था के प्रतिकुलपति प्रो0 (डा0) रणजीत सिंह, संस्था के कुलसचिव डॉ. महीपाल सिंह, डा0 प्रशांत कुमार, डा0 अभिमन्यु आदि उपस्थित रहे। विभाग की शिक्षिका वर्षा पुनिया ने अपने स्वागत भाषण में सभी महानुभावों का स्वागत किया एवं देश में कानून और व्यवस्था को बनायें रखने के लिए संविधान की उपयोगिता एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विभाग द्वारा क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बडे उत्साह एवं उत्सुकता के साथ भागीदारी की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुदसिया, मलीहा एवं मलायका विजयी रहे। अंत में विभागाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने सभी अतिथियों का उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होनें यह भी कहा कि आज की युवा पीढी को संविधान के मूल तत्व से अवगत होना ही चाहिए। तभी वे एक बेहतर समाज का निर्माण कर पायेंगे। कार्यक्रम का संचालन अली कुद्दुसी एवं हिमानी अटवाल ने किया।