बदायूं हत्याकांड पर शिवपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया, योगी सरकार को लिया निशाने पर; बोले- ‘यूपी में…’
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो बच्चों की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है। सपा नेता ने कहा- ‘उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।’
संभल के दौरे पर गए शिवपाल यादव ने इस घटना को दुखद बताते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही योगी सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।
क्या है बदायूं हत्याकांड
बदायूं (Badaun Double Murder Case) जिले के बाबा कालोनी में मंगलवार शाम हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सैलून चलाने वाले साजिद ने अपने पड़ोसी के घर में घुसकर दो सगे भाइयों की उस्तरे व चाकू से निर्मम हत्या कर मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के कारण इलाके में काफी तनाव था, गुस्साई भीड़ ने दो दुकानों में तोड़फोड़ भी की।
वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार हत्यारोपित साजिद को चार घंटे में एनकाउंटर में ढेर कर दिया।