शिवपाल यादव का केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना, कहा- सीएम ने उन्हें पकड़ाया झुनझुना
लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा। विधानभवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य केवल बड़बोले मंत्री हैं। उनके पास कोई काम नहीं हैं। केशव अपना विभाग ठीक से नहीं चला पा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उनको केवल झुनझुना पकड़ा दिया है। केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ की करते रहते हैं।
बदल गई सपा के बागी विधायकों की सीटें
विधानसभा में सोमवार को सपा के बागी विधायकों की सीट बदल गईं। राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले ज्यादातर सपा विधायक सोमवार को पीछे की सीटों पर बैठे दिखाई दिए। सपा के मुख्य सचेतक रहे मनोज पांडेय सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे। उनकी भी सीट पीछे कर दी गई है। आगे बैठने वाले विधायक अभय सिंह व विनोद चतुर्वेदी भी पीछे बैठे रहे।
रघुराज प्रताप सिंह के बगल में बैठे दिखे राकेश प्रताप
राकेश प्रताप सिंह जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह के बगल में बैठे दिखे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की सीट पर जहां अखिलेश यादव बैठते थे, वहां माता प्रसाद पांडेय बैठे। उनके बगल में जिस सीट पर अवधेश प्रसाद बैठते थे अब वह सीट सपा के वरिष्ठ सदस्य शिवपाल सिंह यादव को आवंटित कर दी गई है।
मनोज पांडेय की अनुपस्थिति रही चर्चा का विषय
मुख्य सचेतक रहे मनोज पांडेय की जगह सपा के नए मुख्य सचेतक कमाल अख्तर बैठे हुए व्यवस्था संभालते नजर आए। मनोज पांडेय करीब 12 वर्षों में पहली बार विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे। उनकी अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही। वहीं, राज्यसभा चुनाव में सपा का विरोध करने वाली व लोकसभा चुनाव में साइकिल से दूरी बनाने वाली पल्लवी पटेल पूर्व की तरह अपने स्थान पर ही बैठी दिखाई दीं।