नपा चेयरमैन की कुर्सी पर शिवकुमार गुप्ता ने जमाया अपना कब्जा

- सहारनपुर में नकुड़ में मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते पुलिस प्रशासनिक अधिकारी।
सहारनपुर। नकुड़ नगर पालिका परिषद में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शिवकुमार गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय खालिद खान को 745 मतों के अंतर से हराकर चेयरमैन पद की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। नकुड़ के केएलजीएम इंटर कालेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी शिवकुमार गुप्ता को विजयी घोषित किया गया जिसमें शिवकुमार गुप्ता को 5578, निर्दलीय खालिद खान को 4833, बसपा के डा. इस्लाम को 2832, निर्दलीय धनीराम सैनी को 1231, निर्दलय विनय सैनी को 115 व कांग्रेस के असद मसूद को मात्र 16 मत ही मिल सके।
इसके अलावा वार्ड 1 में मैना देवी, वार्ड 2 में महेश, वार्ड 3 में बलकार, वार्ड 4 में त्रिलोक, वार्ड 5 में अनीता देवी, वार्ड 6 में रूपराम, वार्ड 7 में मित्तर पाल, वार्ड 8 में देवेंद्र, वार्ड 9 में सुशील, वार्ड 10 में विपिन, वार्ड 11 में अनुज, वार्ड 12 में रूकमणि, वार्ड 13 में वरूण मित्तल, वार्ड 14 आमिर, वार्ड 15 में पुनीत, वार्ड 16 में हसीब, वार्ड 17 में आमिर आलम, वार्ड 18 में मेहताब, वार्ड 19 में जुनैद, वार्ड 20 में प्रवीण, वार्ड 21 में अजरा, वार्ड 22 में फरमान, वार्ड 23 में बालेश्वर, वार्ड 24 में जीशान तथा वार्ड 25 में अमजद को सभासद पद पर विजयी घोषित किया गया। चुनाव परिणाम घोषित होने के नवनिर्वाचित चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता के समर्थकों व भाजपाइयों ने उनका माल्यार्पण कर खुशी जताई। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के निदेशक चौ. राजसिंह माजरा, शिक्षक नेता पवन सिंह राठौर समेत भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
