शिवानी एक दिन की मेयर और आफरीन एक दिन की नगरायुक्त बनी

शिवानी एक दिन की मेयर और आफरीन एक दिन की नगरायुक्त बनी
  • सहारनपुर में एक दिन की मेयर बनी छात्रा को स्मृति चिन्ह देते महापौर व नगरायुक्त।

सहारनपुर [24CN] । मिशन शक्ति अभियान के तहत बृहस्पतिवार को नगर निगम में मुन्ना लाल गल्र्स कॉलेज की छात्राओं को सांकेतिक रुप से एक दिन की मेयर व एक दिन की नगरायुक्त बनाया गया। मेयर बनी कु. शिवानी गर्ग और नगरायुक्त बनी कु. आफरीन ने नगर निगम के सभी विभागों का निरीक्षण किया और अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर जनसमस्याएं भी सुनी और उनका निस्तारण भी किया।

मुन्ना लाल गल्र्स कॉलेज की एक दिन का मेयर बनी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कु.शिवानी गर्ग अपने शाकुंभरी विहार बेहट रोड स्थित निवास से मेयर की गाड़ी में तथा एक दिन की नगरायुक्त बनी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कु.आफरीन बानो रसूलपुर बेहट रोड स्थित अपने निवास से नगरायुक्त की गाड़ी में बैठकर उसी तरह सुबह दस बजे नगर निगम पहुंची जैसे हर दिन मेयर व नगरायुक्त नगर निगम आते हैं। दोनों गाडिय़ों पर तैनात अर्दलियों ने गाड़ी का दरवाजा खोला। मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने दोनों का बुके भेंट कर स्वागत किया और उन्हें बडेघ् सम्मान के साथ उनकी कुर्सी तक पहुंचाया।

मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि निगम द्वारा दो छात्राओं को एक दिन का मेयर व नगरायुक्त बनाने का उद्देश्य यह है कि महिलाओं में आत्म विश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा हो, और समाज में यह संदेश पहुंचे कि महिलाओं का भी समाज और राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान है। मेयर बनी शिवानी ने बिजली, पानी व सफाई आदि की समस्याएं सुनी और निस्तारण किया, साथ ही शिकायतकर्ताओं को भविष्य में किसी भी शिकायत के लिए निगम के कंट्रोल रुम का नंबर बताते हुए वहां शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया, ताकि शीघ्र निस्तारण हो सके। नगरायुक्त बनी आफरीन ने सफाई कर्मचारी नेताओं के अलावा हाउस टैक्स व सफाई संबंधी समस्याएं सुनी। टैक्स के लिए उप नगरायुक्त दिनेश यादव तथा सफाई के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर को उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए।

पार्षद मनोज जैन व मानसिंह जैन ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में दोनों को ज्ञापन भी दिए। इस दौरान मेयर बनी कु. शिवानी व नगरायुक्त बनी कु. आफरीन ने नगर निगम के विभिन्न विभागों में पहुंचकर पेयजल, सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था के बारे में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली तथा जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, पार्षद नंद किशोर, कार्तिक चौहान, रमेश छाबड़ा, पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र धवन व सईद सिद्दकी सहित निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढे >>दोबारा न बढ़े कोरोना संक्रमण, यूपी में फिर से सख्ती; दूसरे राज्यों से आने वाले 14 दिन (24city.news)

Jamia Tibbia