शिवमय हुआ सरसावा, बोल बम-बोल बम के जयकारों से गूंजा वातावरण

शिवमय हुआ सरसावा, बोल बम-बोल बम के जयकारों से गूंजा वातावरण
  • सहारनपुर के सरसावा में गंतव्य को जाते शिवभक्त कांवडि़ए।

सरसावा। सावन के पवित्र माह में हर जगह बोल बम बोल बम के जयकारे गूंजने शुरू हो गई हैं। हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवभक्त कांवडि़ए अपने गंतव्य की ओर बढऩे लगे हैं। हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान व पंजाब के कावडिय़ों की लगातार बढ़ती भीड़ सरसावा से होकर गुजर रही है जिसमें रंग बिरंगी झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। सेवादार बाबा भोले की कृपा से जगह-जगह शिव भक्तों के लिए शिविर लगाकर उनकी सेवा कर रहे हैं, जबकि पुलिस पूरी मुस्तैद है।

सरसावा नगर से गुजरने वाले हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व चंडीगढ़ आदि राज्यों के कावडिय़ों की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है जिनके लिए सेवादारों द्वारा जगह-जगह पर शिविरों का आयोजन भी किया गया है जिसमें भक्तों को कोई कमी ना हो, इसको ध्यान में रखकर सेवादारों ने भोजन, दवाइयां, विश्राम स्नान आदि का पूरा ध्यान रख शिविर लगाए। बलवंतपुरा श्री वैष्णो धाम मंदिर पर कई वर्षों से शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लाखों शिव भक्ति प्रसाद ग्रहण कर विश्राम करते आ रहे हैं।

वहीं अम्बाला रोड पर भोला शिविर वीर सेवा मंदिर में भी शिविर का आयोजन किया गया है। नगर से गुजरने वाले रंग बिरंगी खूबसूरत कांवड़ आकर्षण का केंद्र बनी रही। रंग बिरंगी कावड़ों को देखने के लिए नगरवासी रात के समय सडक़ों पर निकल पड़ते हैं। जबकि थानाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ रात भर कावडिय़ों की सुरक्षा में लगे रहते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *