शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने मनाया २५वां स्थापना दिवस

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने मनाया २५वां स्थापना दिवस
  • सहारनपुर में शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक का स्थापना दिवस मनाते निदेशकगण।

सहारनपुर। शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक का 25वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। स्थानीय बाजोरिया रोड पर आयोजित एक कार्यक्रम में बैंक की प्रबंध समिति व बैंक के निदेशकों द्वारा 25वें स्थापना दिवस पर केक काटा गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि शिवालिक मर्केन्टाइल को-आपरेटिव बैंक का शुभारम्भ आरबीआई की स्वीकृति के चलते 5 सितम्बर 1998 को हुआ। शिवालिक बैंक ने जिले का पहला पूर्णत्या कम्पयूटरीकृत कार्य करने वाले को-आपरेटिव बैंक का गौरव हासिल किया। बैंक की द्वितीय शाखा का शुभारम्भ 15 सितम्बर 2002 को गंगोह व तृतीय शाखा का शुभारम्भ 2004 में हकीकत नगर में हुआ। वक्ताओं ने बताया कि बैंक ने 1 नवम्बर 2010 को बहुराज्यीय सहकारी बैंक होने का गौरव हासिल किया। इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के जिला धार में एक वित्तीय बैंक का शिवालिक बैंक में विलय किया गया। बैंक ने अपनी कार्यकुशलता और कुशल प्रबंधन के बल पर धार शाखा को मजबूत बैंक शाखा के रूप में स्थापित कर लाभ की स्थिति में पहुंचा दिया। इसी कड़ी में 2012 में मध्य प्रदेश के ही इंदौर में एक दूसरे बैंक का विलय शिवालिक बैंक में किय गया और इस शाखा को भी कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

कार्यक्रम में बैंक फाउंडर डायरेक्टर जसवीर कुमार गुप्ता, सुधाकर अग्रवाल, सर्वेश कुमार सिंघल, शिवपूरण गुलाटी, विजय कुमार ढींगड़ा, डा. संजीव कुमार मित्तल, सुवीर कुमार गुप्ता, बैंक के एमडी व सीईओ अंशुल स्वामी, सीएफओ गौरव सेठ, सीआरओ नवलीन कुंदरा, इंश्योरेंस हैड सरूल चौधरी, क्रेडिट हैड ज्ञानेंद्र वाजपेयी, सीटीओ अंकित खरे, प्रदीप शुक्ला, बिजनेस हैड दिव्य सेठी, रमेश कुमार, नीरज सती, कलस्टर हैड हिमांशु गर्ग आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार