पेट्रोल व डीजल की कीमतों के खिलाफ शिवसैनिकों ने सौंपा ज्ञापन

पेट्रोल व डीजल की कीमतों के खिलाफ शिवसैनिकों ने सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ ज्ञापन सौंपते शिवसैनिक।

सहारनपुर [24CN] । शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल व गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपकर अविलम्ब बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिए जाने की मांग की। शिवसेना के कार्यकर्ता उपराज्य प्रमुख लोकेश वत्स व जिला प्रमुख सुभाष कक्कड़ के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपकर बताया कि देश में डीजल, पेट्रोल व गैस के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे लगता है कि पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों को पेट्रोलियम मंत्री दिन प्रतिदिन बढ़ा रहे हैं जो देश की जनता पर कुठाराघात है।

उनका कहना कि जनता पहले से ही परेशान है। लोगों के कारोबार सुस्त पड़े हैं तथा उन्हें अपना पेट भरना मुश्किल हो रहा है जिससे सामान्य लोगों को जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों के साथ-साथ एक्साइज विभाग को डीजल, पेट्रोल व गैस के दाम नियंत्रित करने चाहिए। एक राष्ट्र- एक दर के तहत केंद्र व राज्य सरकार को जीएसटी उठाया जाना चाहिए तथा पेट्रोल डीजल पर लगभग 65 प्रतिशत टैक्स को भी कम रखा जाए ताकि डीजल व पेट्रोल के दामों में कमी आ सके। उनका कहना था कि पड़ोसी देशों में पेट्रोल व डीजल के दाम काफी कम हैं। यदि केंद्र सरकार चाहे तो राज्य सरकारों को वैट कम करने के निर्देश देकर पेट्रोल, डीजल व गैस के दाम कम किए जा सकते हैं। इस दौरान राजीव ठकराल, प्रशांत कुमार, नरेश कुमार, विनीत शर्मा, शुभम सोनकर, विनोद बतरा, पवन नारंग, राजेंद्र चावला, संजय कुमार, रवि पुंडीर आदि शामिल रहे।