उद्धव ठाकरे की इस बात से नाराज हैं शिवसेना के विधायक शिरसाट ने किया खुलासा

उद्धव ठाकरे की इस बात से नाराज हैं शिवसेना के विधायक शिरसाट ने किया खुलासा
  • महाराष्ट्र में विधायकों के जोड़ तोड़ को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच बड़ी खबर सामने आई है. एकनाथ शिंदे के खेमे में शिवसेना के विधायकों की संख्या 50 से अधिक हो सकती है

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधायकों के जोड़ तोड़ को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच बड़ी खबर सामने आई है. एकनाथ शिंदे के खेमे में शिवसेना के विधायकों की संख्या 50 से अधिक हो सकती है क्योंकि आज और विधायकों के गुवाहाटी पहुंचने की संभावना है. शिवसेना के बागी विधायक संजय शिरसाट ( Rebel Shiv Sena MLA Sanjay Shirsat in Guwahati ) ने उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) पर जमकर निशाना साधा है. संजय शिरसाट ने कहा कि यदि आप शिवसेना के किसी विधायक के निर्वाचन क्षेत्र को देखें तो तहसीलदार से लेकर राजस्व अधिकारी तक कोई भी अधिकारी विधायक के परामर्श से नियुक्त नहीं किया जाता है। यह बात हमने उद्धव जी को कई बार बताई लेकिन उन्होंने कभी इसका जवाब नहीं दिया.

गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि पहले कई बार विधायकों ने उद्धव जी से कहा था कि कांग्रेस हो या NCP, दोनों ही शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार विधायकों ने उद्धव जी से मिलने के लिए समय मांगा लेकिन वे उनसे कभी नहीं मिले. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में अपनी नियुक्ति की पुन: पुष्टि और पार्टी के मुख्य सचेतक के रूप में भरतशेत गोगावाले की नियुक्ति के संबंध में पत्र लिखा