शिवसेना ने सदैव वंचितों दलितों उपेक्षितों और किसानों के हित के लिए हर स्तर तक संघर्ष किया: वत्स

शिवसेना ने सदैव वंचितों दलितों उपेक्षितों और किसानों के हित के लिए हर स्तर तक संघर्ष किया: वत्स
  • बाला साहब ठाकरे के चित्र पर पुष्प अर्पित करते डा0 लोकेश वत्स

देवबंद [24CN] : शनिवार को शिव सेना का स्थापना दिवस संत नगर स्थित कार्यालय पर धूम धाम से मनाया गया। जिसमें शिव सेना के संस्थापक  हिन्दू हृदय सम्राट माननीय बाला साहब ठाकरे जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिव सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा पौधा रोपण किया गया।

इस दौरान राज्य उप प्रमुख डा0 लोकेश वत्स ने बताया की हिन्दू ह्दय सम्राट बाला साहब ठाकरे जी ने 19 जून 1966 को शिवसेना की स्थापना की थी बाला साहब ठाकरे जी ने खुद कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन शिवसेना को एक पूर्ण राजनीतिक दल बनाया। जिसने भारतीय संस्कृति के संरक्षण संवर्धन व समाज सेवा के लिए कार्य किया सदैव वंचितों दलितों उपेक्षितों किसानों के हित के लिए हर स्तर तक संघर्ष किया है और शिवसेना समाज के किसी भी प्रकार के शोषण के विरुद्ध है। इस अवसर पर देवबंद तहसील प्रमुख नरेंद्र कुमार, नगर प्रमुख अखिलेश शर्मा, बीके कश्यप, पंकज सिंघल, विमल शर्मा, दीपांशु कुमार, विपिन कुमार कुच्छल, राकेश सैनी, अमित कुमार, अनिल कुमार, चंदन कुमार, सुरेश चंद शर्मा, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।