नागरिकता बिल पर सरकार को राहत? वोटिंग के दौरान वॉक आउट कर सकती है शिवसेना

नागरिकता बिल पर सरकार को राहत? वोटिंग के दौरान वॉक आउट कर सकती है शिवसेना
  • वोटिंग के दौरान वॉकआउट कर सकती है शिवसेना
  • राउत बोले- देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन बिल पर नरेंद्र मोदी सरकार के लिए राहत की खबर है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बिल पर वोटिंग के दौरान शिवसेना राज्यसभा से वॉक आउट कर सकती है. राज्यसभा में अपना पक्ष रखते हुए शिवसेना सांसद ने भी कुछ ऐसे ही संकेत दिए थे. सरकार पर हमला करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हमें राष्ट्रवाद पर किसी की सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में आप पढ़ाते हो, हम उस स्कूल के हेडमास्टर हैं.

वॉक आउट कर सकती है शिवसेना

सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा में वोटिंग के दौरान शिवसेना प्रदर्शन कर अपना विरोध जता सकती है और सदन से वॉक आउट कर सकती है. या फिर वोटिंग के दौरान सदन में मौजूद रहने के बावजूद वोटिंग में शिरकत नहीं कर सकती है. शिवसेना ने पहले ही कहा है कि सरकार अगर नागरिकता बिल पर उनकी शंकाओं को दूर नहीं करती है तो वे बिल का विरोध कर सकते हैं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शिवसेना ने वोटिंग के दौरान वॉक आउट कर सकती है या फिर वोटिंग में शिरकत नहीं कर सकती है.

नहीं चाहिए देश भक्ति का प्रमाण

संजय राउत ने बिल पर सवाल उठाते हुए कहा कि मजबूत पीएम और होम मिनिस्टर से हमारी आशा है. क्या इस बिल के पास होने के बाद आप घुसपैठियों को बाहर करेंगे, अगर आप शरणार्थियों को स्वीकार करते हैं तो उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, क्या उनको वोटिंग का अधिकार मिलेगा. बीजेपी की तीखी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि मैं कल से सुन रहा हूं कि जो इस बिल का समर्थन नहीं करते हैं वे एंटी नेशनल हैं और जो इसका सपोर्ट करते हैं कि वे राष्ट्रवादी हैं. संजय राउत ने कहा कि शिवसेना को देशभक्ति का ऐसा सर्टिफिकेट किसी से नहीं चाहिए.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे