महाराष्ट्र से बड़ी खबर, मान गए शिंदे, गृह विभाग फडणवीस को, अब जिद पर अड़े हैं अजित पवार-सूत्र
महाराष्ट्र से बड़ी खबर है। गृह मंत्रालय भाजपा के पास यानी देवेंद्र फडणवीस के पास रहेगा, इसपर शिंदे मान गए हैं और उनकी पार्टी शिवसेना को अब शहरी विकास मंत्रालय दे दिया जाएगा। इसके बाद अब अजित पवार जिद पर अड़ गए हैं कि उन्हें भी शिंदे की शिवसेना की ही तरह विभाग चाहिए।