खुले मे रखे टरांसफार्मर की चपेट मे आने से भेड की मरी

खुले मे रखे टरांसफार्मर की चपेट मे आने से भेड की मरी

नकुड [इंद्रेश]। विद्युत विभाग की लापरवाही एक गरीब चरवाहे को भारी पड गयी। भेड चराकर वापस लौट रहे चरवाहे की एक भेड खुले मे रखे टरांसफामर की चपेट मे आ गयी। जिससे भेड की मौत हो गयी।

घटनाक्रम के अनुसार बुधवार को सेठी पुत्र यासीन अपनी भेड चराकर वापस आ रहा था। उसकी एक भेड होलीवाला चौक पर सडक पर रखे टरांसफार्मर के टूटे पडे इंसुलेटर के तार की चपेट मे आ गयी। करंट लगने से भेड ने तडपतडपकर दम तोड दिया। मौके पर लोगो की भीड जमा हो गयी । पंरतु किसी की हिम्मत टरासंफामर की ओर जाने की नंही हुई।

होलीवाला चैक पर खुले मे रखा टरांसफार्मर

सूचना मिलने पर पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता मौके पर पंहुचे । उन्होंने विभागीय अधिकारियो को फोन करके घटना की सूचना दी। जिसके बाद सटडाउन करवाकर मृत भेड को मौके से हटाया गया। भीडभाड वाली टाबर रोड पर होलीवाला चौक पर हुई इस घटना आसपास के लोगो मे भ् ाारी रोष है। उनका कहना है कि सरकार ने केंद्रीय योजना में रखे गये सभी टरासंफामरो के चारो ओर सेफटी जाल लगवाये थे। पंरतु अधिकांश टरांसर्फामरो से या तो पूर्ण रूप से जाल गायब है। या जाल आंिशंक रूप से गायब है। ये जाल कंहा गये। किसी को पता नहीं है।

भाकियु के जिला महामंत्री अशोक कुमार , प्रदीप ठाकुर, मेवाराम, डा0 इदरीश , आदि ने विद्युत विभाग के अधिकारियो पर आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही हादसो को जन्म दे रही है। जिससे जान व माल को नुकसान हो रहा है। उन्होंने टरांसर्फामरो के जाल कहंा गये इसकी जांच कराने व लाखों रूपये के इस घोटाले में शामिल लोगो के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की है।

 


विडियों समाचार