छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में चले धारदार हथियार, कई घायल
सरसावा [24CN] । थाना सरसावा क्षेत्रांतर्गत गांव ननवाखेड़ी में बीती रात दो पक्षों में छेडख़ानी को लेकर हुई मारपीट में धारदार हथियार चलने से कई लोग घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों ने उपचार के लिए पिलखनी स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां से एक व्यक्ति को गम्भीर हालत के चलते हायर सैंटर रैफर कर दिया। बाद में थाने पहुंचे पीडि़त परिवार के लोगों ने थाने का घेराव कर थानाध्यक्ष को तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
थाना सरसावा क्षेत्रांतर्गत गांव ननवाखेड़ी निवासी मांगेराम पुत्र रहतू ने ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर घेराव किया तथा थाना प्रभारी को दी तहरीर में बताया कि उसके यहां भात नोतने के लिए नकुड़ से मेहमान आए हुए थे। करीब साढ़े सात बजे मेहमान खाना खाकर गांव में घूमने के लिए निकल गए। गांव में किसी स्थान पर गोविंद पुत्र राजेश, रोहित व राहुल पुत्रगण दिनेश, अंकुश पुत्र धर्मेंद्र व सौरभ ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की।
इसका विरोध करने पर सभी लोगों ने साजिश के तहत घर में घुसकर राहुल पुत्र मांगेराम पर गोली चलाई तथा कुंवर पाल पुत्र किशन, राहुल पुत्र धर्मेंद्र, संजो पत्नी मांगेराम, सुनीता पुत्री मांगेराम को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने घायलों को पिलखनी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने राहुल की गम्भीर हालत के चलते उसे चंडीगढ़ पीजीआई रैफर कर दिया तथा अन्य घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेश पाल सिरोही ने बताया कि तहरीर मिल गई है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
