शरद पवार ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- फडणवीस ने भी कहा था, फिर बनूंगा सीएम

शरद पवार ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- फडणवीस ने भी कहा था, फिर बनूंगा सीएम

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार ने गुरुवार को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाल किला वाले भाषण का जिक्र करते हुए उनपर निशाना साधा। शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को मी पुन्हा येईन कहा था मैं उन्हें बताता चाहता हूं कि ऐसी ही बात महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कही थी और वह सत्ता में आए।

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार ने गुरुवार को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाल किला वाले भाषण का जिक्र करते हुए उनपर निशाना साधा।

शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को ‘मी पुन्हा येईन’ (मैं फिर आऊंगा) कहा था, मैं उन्हें बताता चाहता हूं कि ऐसी ही बात महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कही थी और वह सत्ता में आएंगे, लेकिन उनका कद घट गया।

क्या बोले थे फडणवीस?

इससे पहले भी शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस के एक भाषण का उल्लेख किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले फडणवीस ने भी पुन: आने का वादा किया था, लेकिन वह एक सीढ़ी नीचे उतर कर आए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी भी अगले 15 अगस्त पर लालकिले से झंडा फहराने की बात कर रहे हैं। वह न जाने किस रूप में झंडा फहराएंगे।


विडियों समाचार