शामलीः मशहूर गायक सहित चार की हत्या मामले में आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

शामलीः मशहूर गायक सहित चार की हत्या मामले में आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

शामली की पंजाबी कॉलोनी में भजन गायक अजय पाठक सहित परिवार के चार सदस्यों की हत्या करने के आरोपी को आदर्श मंडी थाना पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में कैराना स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

बुधवार शाम करीब पांच बजे आदर्श मंडी थाना पुलिस ने हत्यारोपी हिमांशु निवासी ग्राम झाड़खेड़ी थाना कैराना को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। जब आरोपी कोर्ट से बाहर पुलिस के वाहन से उतरा तो वहां मौजूद अधिवक्ताओं में गुस्सा फूट पड़ा। अधिवक्ताओं ने कहा कि तूने देवता समान भजन गायक व उसके बच्चों की हत्या कर दी, तू जिसके घर का खा रहा था, उसी की हत्या कर दी, तुझे तो फांसी मिलनी चाहिए।

शोक में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता  
पाठक परिवार के चार सदस्यों की हत्या से शोक में कैराना बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। दोपहर में बार भवन में आयोजित शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस दौरान रामकुमार वशिष्ठ, नसीम अहमद, बाबू इंतजार अहमद, रविन्द्र सिंह, अखलाक अहमद, शगुन मित्तल, नीरज चौहान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे