किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शामली के खिलाडिय़ों ने मारी बाजी

किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शामली के खिलाडिय़ों ने मारी बाजी
  • सहारनपुर में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी।

सहारनपुर [24CN]। 20वीं राज्यस्तरीय दो दिवसीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पहले दिन शामली के खिलाडिय़ों का दबदबा कायम रहा।

डा. भीमराव अम्बेडकर स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 20वीं राज्यस्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि परिवहन विभाग के पीटीओ ने किया। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत व धैर्य ही हमेशा रंग लाता है। प्रतियोगिता में शामली ने प्रथम, लखनऊ ने द्वितीय तथा वाराणसी ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में रोहित पुंडीर, ऋषकांत शमा, आकाश कुमार, प्रकाश गुप्ता, अनुज कुमार, शिवम पांडेय, संध्या भारती, अरविंद पटेल व सावेज को मेडल प्रदान किए गए।

इस दौरान उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव व किक बॉक्सिंग एसोसिएशन इंडिया के संस्थापक अनुराग श्रीवास्व, कोच लाल धर्मेंद्र प्रताप, महासचिव पंकज कुमार, अध्यक्ष सुमन सक्सेना, रविंद्र कुमार, पूजा, संतोष राय, रूकसार आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार