Shaktikanta Das Live: रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं, रिवर्स रेपो रेट में भी कोई परिवर्तन नहीं
नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास इस वक्त मौद्रिक नीति समिति (MPC) द्वारा नीतिगत दरों को लेकर किए गए फैसलों का ऐलान कर रहे हैं। दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक बुधवार को शुरू हुई थी। इस बैठक में इकोनॉमी के मौजूदा स्थिति, लिक्विडिटी की स्थिति और अन्य बिन्दुओं को लेकर व्यापक चर्चा हुई। आरबीआई की एमपीसी की बैठक में रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, बैंक रेट और सीआरआर जैसे प्रमुख नीतिगत दरों की समीक्षा की जाती है और उस पर फैसला किया जाता है। आइए जानते हैं कि आरबीआई गवर्नर अपने पॉलिसी स्टेटमेंट में किन बिन्दुओं को रेखांकित कर रहे हैं:
- मौद्रिक नीति समिति की बैठक तीन, चार और पांच फरवरी को हुई। बैठक में नीतिगत दरों को चार फीसद पर यथावत रखने का फैसला किया गया।