राजकीय सम्मान के साथ किया गया शहीद निशांत शर्मा का अंतिम संस्कार

राजकीय सम्मान के साथ किया गया शहीद निशांत शर्मा का अंतिम संस्कार
  • सहारनपुर में शहीद नायक निशांत शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते डीएम व एसएसपी।

सहारनपुर [24CN] । जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को अपने साहस एवं पराक्रम का परिचय देते हुए शहीद हुए सेना के नायक को आज नम आंखों के बीच राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद की अंतिम यात्रा में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व व्यापारियों संगठनों से जुड़े लोगों के साथ-साथ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे। थाना कुतुबशेर क्षेत्रांतर्गत न्यू शारदा नगर निवासी निशांत शर्मा सेना में नायक के पद पर तैनात थे जिनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के राजौरी सैक्टर में थी। बताया जाता है कि आतंकवादियों द्वारा बिछाई गई लैंडमाइन के चलते निशांत शर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें उधमपुर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां विगत दिवस निशांत शर्मा ने अंतिम सांस ली थी।

आज सेना के अधिकारी शहीद निशांत शर्मा के शव को लेकर उनके पैतृक आवास पर पहुंचे जहां कैराना लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी, नगर विधायक संजय गर्ग, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम, देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह, गंगोह विधायक चौ. कीरत सिंह, बेहट विधायक नरेश् सैनी, सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर, पूर्व विधायक इमरान मसूद, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने शहीद के शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। जबकि जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने भी शहीद के शव पर पुष्प चक्र अर्पित किया तथा सेना की टुकड़ी द्वारा शहीद को सलामी दी गई। शहीद निशांत शर्मा की अंतिम यात्रा में भारी हुजूम उमड़ा हुआ था तथा सभी की आंखें नम थी। अम्बाला रोड स्थित रामघाट में शहीद निशांत शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान रिमाउंट डिपो के कमांडेंट कर्नल मोहर सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक, व्यापारिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े नागरिक मौजूद रहे।


विडियों समाचार