देवबंद के शादाब अहमद की वेब फिल्म ‘‘कर्मा’’ हुई रिलीज

- शादाब अहमद की वैब फिल्म का पोस्टर
देवबंद [24CN] : मर्चेंट नेवी में ऑफिसर की नौकरी छोड़ बॉलीवुड में हाथ आजमा रहे नगर के होनहार युवा शादाब अहमद द्वारा निर्मित वेब फिल्म श्कर्मा्य शुक्रवार को रिलीज की गई। संगीतकार राजा हसन के संगीत से सजी ९२ मिनट की इस फिल्म में कोविड-१९ के चलते देश में लगे लॉकडाउन पर आधारित है। पौराणिक कथाओं को भी फिल्म में समाहित किया गया है।
मोहल्ला ख्वाजबख्श निवासी ठेकेदार नसीम अंसारी के पुत्र और प्रसिद्ध कहानीकार एवं शायर हसरत देवबंदी के भांजे शादाब अहमद पिछले दो साल से बॉलीवुड में है और इससे पूर्व वह ९० मिनट की वेब फिल्म नक्काश भी बना चुके है। फिल्म के निर्माता शादाब अहमद ने बताया कि कर्मा फिल्म को दिल्ली क्राइम और पाताल लोक जैसे फिल्मों में अभिनय कर चुके सिद्धार्थ भारद्वाज, पूजा गुप्ता और मोनिश खान जैसे कलाकारों ने कर्मा फिल्म का अपने अभिनय से सजाया है।
यह फिल्म लॉकडाउन के दौरान पुजारी द्वारा घर में पूजा कराने को लेकर आने वाली परेशानी से शुरू होती है। इस बीच फिल्म की हीरोइन बमुश्किल पुजारी को बमुश्किल कहीं से तलाश करके ले आती है और घर में पूजा पाठ कराती है। इस दौरान पुजारी रामायण और महाभारत की कथा का हवाला देते हुए अच्छे, बुरे कर्मों से जीवन पर पडऩे वाले प्रभावों के बारे में बताते है और हर किरदार को लेकर भविष्यवाणी करते है जो कि भविष्य में उन सभी पर सटीक बैठती है। बताया कि कर्मा फिल्म का पूर्वालोकन जुहू मुंबई के प्रीव्यू थियेटर में किया गया और शुक्रवार को यह वेब पर रिलीज की गई है।