एसजीपीसी ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में प्रदर्शन पर जताई चिंता, पाक जाएगा प्रतिनिधिमंडल

एसजीपीसी ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में प्रदर्शन पर जताई चिंता, पाक जाएगा प्रतिनिधिमंडल

 

पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा में भीड़ द्वारा हिंसक तथा उग्र प्रदर्शन किए जाने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने गंभीर चिंता जताई है। एसजीपीसी के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोगोंवाल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि वह इस मामले को पाकिस्तान के सामने उठाएंगे। ननकाना साहिब पर हुए हमले को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेजेगी।

एसजीपीसी के अध्यक्ष ने कहा कि एसजीपीसी के सदस्य पाकिस्तान के अधिकारियों से इस संदर्भ में चर्चा करेंगे। भीड़ द्वारा किए गए पथराव के जांच की मांग करेंगे और भविष्य में इस तरह के घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने का मामला उठाएंगे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिद सिंह लोगोंवाल ने हालांकि यह नहीं बताया कि एसजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल कब पाकिस्तान जाएगा। शनिवार लोगोंवाल ने सिख समुदाय के साथ दिल्ली में एक मार्च निकाला और केंद्र सरकार से भी मामले में हस्तक्षेप की मांग की।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे