एसएफआई ने अम्बेडकर जयंती पर किया गोष्ठी का आयोजन

एसएफआई ने अम्बेडकर जयंती पर किया गोष्ठी का आयोजन
  • सहारनपुर में जेवी जैन कालेज में अम्बेडकर जयंती मनाते छात्र-छात्राएं।

सहारनपुर। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में डा. भीमराव अम्बेडकर और ज्योतिबा फुले के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित गोष्ठी में छात्रों की समस्याओं पर चर्चा की गई। स्थानीय जेवी जैन डिग्री कालेज में छात्र संगठन स्टूटेंड ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित डा. अम्बेडकर और ज्योतिबाफुले के विचारों की प्रासंगिकता विषयक गोष्ठी का शुभारम्भ छात्र-छात्राओं ने डा. बी.आर. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सागर गौतम ने कहा कि एक ओर जहां ज्योतिबा फुले ने समाज में व्याप्त कुरीतियों के प्रति समाज को जागरूक करने का काम किया। वहीं दूसरी ओर डा. अम्बेडकर ने संविधान में दलितों व पिछड़ों को अधिकार देकर उन्हें सम्मान के साथ जीने का रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महात्मा ज्योतिबा फुले व डा. अम्बेडकर के विचार प्रासंगिक हैं। इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को इन महान विभूमितयों सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। गोष्ठी के बाद फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा कालेज के अनेक विभागों में डा. अम्बेडकर की प्रतिमाएं लगाई गई। इस दौरान आशीष, तुलसी, सिद्धांत गौतम, विशु, नीरज, सावन, आरिश आदि मौजूद रहे।