दिल्ली में कड़ाके की ठंड और कोहरे की आहट! आनंद विहार-अक्षरधाम में AQI 400 पार, जानें अन्य इलाकों का हाल

दिल्ली में कड़ाके की ठंड और कोहरे की आहट! आनंद विहार-अक्षरधाम में AQI 400 पार, जानें अन्य इलाकों का हाल

नई दिल्लीः दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में लगातार तापमान गिर रहा है। मौसम में बदलाव होने से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्का कोहरा दिखने लगा है जोकि जल्द ही कड़ाके की सर्दी आने का संकेत है। 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक धुंध रहने का भी अनुमान है। तापमान में गिरावट की वजह से ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है। माना जा रहा है कि दिल्ली के लोगों को नवंबर के पहले सप्ताह से स्वीटर और जैकेट निकालने पड़ सकते हैं। हालांकि कई अभी भी गर्म कपड़े पहन रहे हैं।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहा, जो मौसमी औसत से लगभग 4.6 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने बृहस्पतिवार को हल्का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 डिग्री सेल्सियस और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शाम 5.30 बजे आर्द्रता का स्तर 79 प्रतिशत दर्ज किया गया।

दिल्ली के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर

राजधानी दिल्ली में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को प्रदूषण का स्तर और बढ़ा है दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है हालांकि सरकार भी प्रदूषण को कम करने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन बावजूद के दिल्ली वालों को प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार जगह-जगह पानी का छिड़काव कर रही है। कंस्ट्रक्शन और गाड़ियों को लेकर भी लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है। जैसे रेड लाइट पर गाड़ी बंद रखें। इसके साथ-साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल ज्यादा करें। इतना ही नहीं सरकार ने इस साल आर्टिफिशियल रेन को लेकर भी बड़ा दावा किया था हालांकि आर्टिफिशियल रेन की योजना सक्सेस नहीं हो पाई। जिसके कारण लोगों को प्रदूषण से मिलने वाली निजात नहीं मिल पाई।

 आनंद विहार-अक्षरधाम में AQI 400 पार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, अक्षरधाम, आनंद विहार और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 409 दर्ज किया गया जोकि ‘गंभीर’श्रेणी में है।  वहीं, इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में AQI 319 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।

 

 

दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर AQI लेवल

  1. आनंद विहार- 409
  2. अशोक विहार-385
  3. आया नगर- 322
  4. बवाना- 382
  5. बुराड़ी क्रॉसिंग- 366
  6. CRRI मथुरा रोड- 332
  7. डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज-350
  8. DTU- 259
  9. द्वारका- 367
  10. IGI एयरपोर्ट- 316
  11. दिलशाद गार्डन- 363
  12. ITO, दिल्ली- 365
  13. जहांगीरपुरी- 385
  14. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम- 356
  15. लोधी रोड- 325
  16. मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम- 325

बता दें कि सीपीसीबी के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार मामूली सुधार के बावजूद, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा दर्ज किया गया। इसके मुताबिक दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से 19 में एक्यूआई का स्तर 300 से ऊपर ‘बेहद खराब’श्रेणी में दर्ज किया गया जिनमें वजीरपुर (347), विवेक विहार (339), रोहिणी (337) और आनंद विहार (331) शामिल हैं।