युपी बोर्ड की परीक्षा शुरू, पहले ही दिन छियत्तर बच्चो ने हिंदी की परीक्षा छोडी

युपी बोर्ड की परीक्षा शुरू, पहले ही दिन छियत्तर बच्चो ने हिंदी की परीक्षा छोडी
  • परीक्षा केंद्रो पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था

नकुड [इंद्रेश]। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शुरू होने के पहले दिन परीक्षार्थी झूम उठे। हिंदी का पेपेर अच्छा आने से परीक्षार्थियो के चेहेरे खिल उठे। परीक्षा केंद्रो पर सख्ती से बच्चे कुछ असहज भी लगे। हाई स्कूल व इंटर के 76 बच्चो ने पहले ही दिन परीक्षा छोड दी।

केएलजीएम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य केप्टन गौरवमिश्रा ने बताया कि सुबह की पाली मे हाई स्कूल को हिंदी का पेपर था। जबकि शाम की पाली में इंटर मिडिएट का पेपेर था। इस परीक्षा केंद्र पर इंटर मिडिऐट के 539 परीक्षार्थी पंिजकृत है। जिनमे से 29 छात्र पहले ही दिन अनुपस्थित हो गये। यानि कुल 510 परीक्षार्थियो ने इंटर की ंिहदी की परीक्षा दी । इसके अलावा इस केंद्र पर हाई स्कूल के पंजिकृत 592 छात्रो में से 47 छात्र अनुपस्थित रहे। यानि हाई स्कूल के कुल 545 परीक्षार्थियो ने हिंदी की परीक्षा दी।

नीची नकुड मे स्थित राजकीय गल्ंर्स इंटर कालेज में भी बोर्ड की परीक्षा के सेंटर लगा है। आर एन टैगोर विद्या पीठ के प्रबंधक चंद्रशेखर मिततल ने बताया कि हाई स्कूल का हिंदी का पहला पेपर आसान था। बच्चो ने बडी लगन व धैर्य के साथ प्रश्नो के उत्तर दिये। प्रदेश सरकार की नकल के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति व नकल माफियो पर एनएसए लगाने की घोषणा से उम्मिद की जा रही है कि परीक्षा नकल मुक्त होगी। प्रशासन ने भी परीक्षा के दौरान कडी सुरक्षा व्यवस्था की थी । क्षेत्र मे सभी परीक्षा केंद्रो के आस पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।


विडियों समाचार