सात माह पूर्व दफन शव का सिर काटकर ले गया कोई, कब्र से बाहर धड़ का हाल देख मचा बवाल
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सात माह पूर्व शव कब्र के दफन किया गया बाहर पड़ा मिला और शव का सिर धड़ से गायब मिला। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची ग्रामीण और इलाका पुलिस जांच में जुट गई है।
बता दें कि पूरा मामला थाना हरदुआगंज इलाके के गाँव बहरामपुर का है। जहां के रहने वाले शमशाद की 20 फरवरी को बीमारी के चलते निधन हो गया था। जिसके बाद उनके शव को गांव के ही कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया था। आज रात के अंधेरे में कुछ असामाजिक तत्व गांव में बने कब्रिस्तान में घुस गए। कब्रिस्तान के दाहिनी ओर बनी एक कब्र खोदकर उसके अंदर से शव को बाहर निकाल लिया, और शव का कत्लेआम कर सिर काट कर अपने साथ ले गए।
हालांकि अभी शव का सिर काटे जाने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन अगर सूत्रों की माने तो तंत्र मंत्र विद्या के लिए शव का सिर काटे जाने की चर्चाएं क्षेत्र में चल रही है। इस मामले में पीड़ित परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हरदुआगंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच में जुट गई है।