केएलजीएम इंटर कालेज के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन

- एनएसएस शिविर के समापन पर आयोजित कार्यक्रम
नकुड 15 मार्च इंद्रेश। नगर के केएलजीएम इंटर कालेज के सात दिवसीय राष्टरीय सेवा योजना के शिविर का सामपन हो गया।
इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवचरण शर्मा ने एनएसएस के स्वंयसेवको से शिविर मे सीखी गतिविधियो का अपने जीवन मे उपयोग करने का आहावान किया। प्रबंधक सरस गोयल ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से स्वंय सेवको ने समाज व देश सेवा को पाठ सिखा है। यह एक महत्वपूर्ण सबक है। प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा ने एनएसएस के स्वंय सेवको से देश सेवा का संकल्प लेने का आहावान किया।
एनएसएस प्रभारी सलीम मौहम्मद ने बताया कि सात दिवसीय शिविर मे स्वच्छता अभियान, मतदाता जगरूकता, साक्षरता, नशा मुक्ति, आदि विषयो पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस मौके पर संध्यासिंह, सहेंद्रपाल सिंह सुभाष गुप्ता, अरूण कुमार , अखिलेश द्विवेदी अनुज कुमार, आदि उपस्थित रहे।