सेठ सुरेंद्र बिरला ने लगाई सारथी की सर्वोच्च बोली
- सहारनपुर में जिला वाल्मीकि सभा की बैठक में बोली लगाते पदाधिकारी।
सहारनपुर। जिला वाल्मीकि सभा की बैठक में आगामी 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले भगवान वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में भगवान वाल्मीकि के रथ का सारथी सेठ सुरेंद्र बिरला को बनाया गया। रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय पर आयोजित विशेष बैठक में मुक्ति माला के जाप के बाद रथ का सारथी बनने के लिए लगाई गई बोली में सेठ सुरेंद्र बिरला द्वारा सर्वाधिक 61 हजार रूपए की बोली लगाने पर उन्हें रथ का सारथी घोषित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद घावरी व संचालन अविनाश बिरला ने किया। बैठक में राकेश कल्याण, रघुवीर चंदेल, विजयपाल, सुभाष प्रधान, दीपक बिरला, मदनपाल तेश्वर, सोनीराज, अशोक तेश्वर, अनुज बहोत, चौ. तिलकराज, धनपाल तेश्वर, संजय ढिलोड, सोनू बिरला, अमित जौहर, अतर सिंह घावरी आदि मौजूद रहे।