बिना दहेज की शादी कर की मिसाल कायम

बिना दहेज की शादी कर की मिसाल कायम
  • सहारनपुर में बिना दहेज की शादी करने वाला युगल दम्पत्ति।

नकुड़ [24CN] । आधुनिक युग में एक ओर जहां कन्या पक्ष के लिए खासा सिर दर्द बना हुआ है। उसके विपरीत नकुड़ तहसील के एक गांव निवासी डाक्टर युवक ने बिना दहेज कर शादी कर एक मिसाल कायम की है। वर पक्ष ने कन्या पक्ष से शगुन के तौर पर एक रूपया व नारियल लेकर समाज को एक अनूठा संदेश देकर सकारात्मक पहल की है।

गौरतलब है कि नकुड़ तहसील के गांव रणदेई निवासी डाक्टर अनूप सिंह का बेटा संदीप कुमार ग्रामीण विकास में पीएचडी करने की तैयारी कर रहा है तथा खैरसाल निवासी दुल्हन साक्षी देवी ने भी राजनीति विज्ञान में परास्नातक किया है। तल्हेड़ी बुजुर्ग में भारतीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. अनूप सिंह ने बताया कि सुशिक्षित बहू के रूप में कन्या धन की प्राप्ति के बाद दहेज कोई मायने नहीं रखता। हमने संदीप के बचपन में ही तय कर लिया था कि हम उसकी बिना दहेज की शादी करेंगे। उनके इस कदम की आसपास के क्षेत्र में भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।


विडियों समाचार