मानव की सेवा करना ही सबसे बड़ा धमर्: रामलाल

मानव की सेवा करना ही सबसे बड़ा धमर्: रामलाल
  • सहारनपुर में गागलहेड़ी में मानवाधिकार फोरम के कार्यक्रम को सम्बोधित करता वक्ता।

गागलहेड़ी। मानवाधिकार एक्शन फोरम के जिलाध्यक्ष रामलाल ने कहा कि समाज में निरंतर बढ़ रही बुराइयों के विरूद्ध नागरिक अपनी आवाज उठाएं तथा समाज को एकता व आपसी समानता के पथ की ओर अग्रसर होने में अपना सहयोग देने का काम करें।

जिलाध्यक्ष रामलाल पुवांरका विकास खंड के कस्बा गागलहेड़ी में मानवाधिकार एक्शन फोरम की जिला कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है। इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि समाज के वंचित व शोषित लोगों को समाज में समानता का अधिकार और सम्मान दिलाने का निरंतर प्रयत्न करते रहें। उन्होंने कहा कि आपकी एक छोटी सी पहल समाज में एक बड़ी जागृति को ला सकती है।

उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि हमारा यह प्रयत्न होना चाहिए कि हम अपने समाज के हर वर्ग के लोगों जैसे बच्चों, युवाओं और महिलाओं को शिक्षा की ओर अग्रसर करें जिससे हम एक शिक्षित, सभ्य और अपराधमुक्त समाज का निर्माण कर सकें। उन्होंने लोगों से फोरम से जुड़कर सक्रिय रूप से समाज सेवा करने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व प्रधान प्रत्याशी सुमित यादव, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज माहेश्वरी, जिला उपाध्यक्ष एस. कुमार, जिला सचिव सुरेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अजय कुमार, मुजफ्फराबाद ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार आदि मौजूद रहे।