भाजपा नेता के घर में नौकर ने की लाखों की चोरी

भाजपा नेता के घर में नौकर ने की लाखों की चोरी
  • सहारनपुर में भाजपा नेता के घर हुई चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान।

सहारनपुर [24CN] । थाना नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ज्वालानगर निवासी भाजपा नेता के घर में नौकर ने उस समय लाखों रूपए की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए, जब भाजपा नेता का परिवार अपने पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रसिद्ध उद्यमी के. एल. अरोड़ा का नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ज्वाला नगर में आवास है।

बताया जाता है कि बीती रात्रि अम्बाला रोड स्थित एक होटल में भाजपा नेता के. एल. अरोड़ा के छोटे भाई राजकुमार अरोड़ा के बेटे मयंक अरोड़ा का शादी समारोह चल रहा था जिसमें भाजपा नेता के. एल. अरोड़ा भी परिजनों के साथ शामिल होने के लिए गए थे। घर पर केवल उनका नौकर नेपाल निवासी दिनेश ही था। बताया जाता है कि जब रात्रि के समय शादी समारोह से भाजपा नेता का परिवार लौटा तो घर की अलमारियों के ताले, लॉकर व बैड आदि की रैक टूटी हुइ थी जहां से ढाई लाख रूपए की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। पीडि़त भाजपा नेता ने अपने नौकर दिनेश व उसके साथियों के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर दी है