लार्ड कृष्णा इन्टरनेशनल एकेडमी गागलहेडी में हुआ प्रधानाचार्यो का यातायात प्रबंधन हेतु संवेदीकरण कार्यक्रम

लार्ड कृष्णा इन्टरनेशनल एकेडमी गागलहेडी में हुआ प्रधानाचार्यो का यातायात प्रबंधन हेतु संवेदीकरण कार्यक्रम
  • सहारनपुर में गागलहेड़ी के लार्ड कृष्णा इंटरनेशनल एकेडमी में प्रधानाचार्यों की बैठक को सम्बोधित करते एसडीएम सदर सुबोध कुमार।

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के अनुपालन में  यातायात व्यवस्था के सुलभ संचालन के तहत उपजिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार की अध्यक्षता में लार्ड कृष्णा इन्टरनेशनल एकेडमी गागलहेड़ी में प्रधानाचार्यों के संवेदीकरण के दृष्टिगत बैठक आहूत की गयी।

उपजिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार ने निर्देश दिए कि सभी प्रधानाचार्य नाबालिग बच्चों को यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुए स्कूलों में स्कूटर, मोटर साईकिल आदि से प्रवेश न दें। उन्होंने अभिभावकों के साथ एक बैठक आयोजित कर बच्चों को समझाने के लिए कहा। उन्होंने प्रधानाचार्यों को यह भी निर्देश दिया कि वाहन संबंधी सभी नियमों एवं मानकों की जांच संबंधित अधिकारी द्वारा समय-समय पर की जाए। उन्होंने बसों के संचालन के संबंध में निर्देश दिए कि सभी मानकों को स्कूल प्रबंधक पूर्ण करें अन्यथा की स्थिति में उन बसों का परमिट निरस्त कर दिया जाएगा।

थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल बसों को चलाने वाले चालकों संबंधी दस्तावेजों को भी जांचा जाए। बसों पर निर्धारित स्थान पर वाहन चालकों के नाम एवं उनके मोबाइल नम्बर भी अंकित किए जाएं। सभी प्रधानाचार्य अभिभावकों के साथ प्रतिमाह बैठक करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर बेहतर यातायात प्रबंधन एवं सडक सुरक्षा के तहत स्कूल प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए जाते है जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।

इस अवसर पर लार्ड कृष्णा इन्टरनेशनल एकेडमी के संस्थापक नरेन्द्र यादव, सत्यवती यादव, पंकज गर्ग, भूपेन्द्र, अमित खुराना, तंजीम अहमद, मोनित रिजवी, प्रो. कामिल, अश्विनी कुमार, अनुपमा शर्मा, आदित्य सहित लगभग 30 विद्यालयों के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।