इंदौर में ‘लव जिहाद’ का सनसनीखेज खुलासा: दो मुस्लिम युवकों ने कबूला- हिंदू लड़कियों को फंसाने के मिले थे पैसे, फंडिंग में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का नाम

देश में लव जिहाद के मामलों को लेकर पहले भी चर्चाएं होती रही हैं, लेकिन इंदौर में इस बार इससे जुड़ा ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया। पहली बार इसमें आर्थिक फंडिंग के ठोस सबूत सामने आए हैं। पुलिस पूछताछ में दो मुस्लिम युवकों ने कबूल किया है कि उन्हें हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर शादी के लिए पैसे दिए गए थे।
फर्जी पहचान बनाकर लड़कियों को फंसाया
पुलिस के मुताबिक, इंदौर के दो युवकों साहिल शेख और अल्ताफ ने सोशल मीडिया पर अपनी असली पहचान छुपाकर हिंदू लड़कियों से दोस्ती की। साहिल ने अपना नाम अर्जुन और अल्ताफ ने राज रख लिया। साहिल एक कार शोरूम में हेल्पर का काम करता था, जबकि अल्ताफ रंगाई-पुताई का मजदूर था।
इन दोनों युवकों ने सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों से दोस्ती कर उनके साथ नजदीकियां बढ़ाईं और फिर उनका शारीरिक शोषण किया। लेकिन जब लड़कियों को उनकी असली पहचान का पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
अनवर कादरी पर फंडिंग का आरोप
पूछताछ में साहिल और अल्ताफ ने बताया कि इस पूरे मामले में उन्हें इंदौर के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी से फंडिंग मिली थी। आरोप है कि अनवर कादरी ने साहिल को 2 लाख और अल्ताफ को 1 लाख रुपये एडवांस के तौर पर दिए थे। कादरी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती, दंगा, हिंसा और सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप शामिल हैं।
1997 में डकैती के एक केस के बाद से कादरी का नाम आपराधिक दुनिया से जुड़ा रहा है। अब उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस ने तोड़ा लव जिहाद नेटवर्क, अब बुलडोजर की तैयारी
13 जून को साहिल और अल्ताफ की गिरफ्तारी के बाद 16 जून को अनवर कादरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस को शक है कि कादरी ने और भी युवकों को हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए फंडिंग की थी। फिलहाल कादरी फरार है, लेकिन पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, कादरी को अपने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने का भी डर सता रहा है, जिसके चलते उसने कोर्ट में गुहार लगाई है। लेकिन प्रशासन का रुख सख्त है और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की तैयारी है।
जैसे ही अनवर कादरी पकड़ा जाएगा, इस नेटवर्क के पीछे छिपे अन्य चेहरों का भी खुलासा हो सकता है।