सनसनीखेज खुलासा: आरोपी भाई बोला- पिता से करता था मारपीट, इसलिए मार डाला
मेरठ जनपद की पुलिस ने किसान की मामले में आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पिता के साथ मारपीट करता था इसलिए मार डाला।
जानिए पूरी घटना
पुलिस के अनुसार बहचौला निवासी राजीव उर्फ कालू (40) पुत्र भोपाल चौहान बुधवार रात नौ बजे खेत में सिंचाई करने गया था। ढाई माह पहले हरियाणा की निजी कंपनी में बतौर चालक काम करता था। सुबह तक राजीव खेत से नहीं लौटा तो पिता सुबह करीब 10 बजे खेत पर पहुंचे। ट्यूबवेल से करीब 50 मीटर की दूरी पर खाली खेत में राजीव का शव पड़ा मिला। उसके सिर पर तीन जगह धारदार हथियार से हमले के निशान मिले।
वहीं सूचना पर सीओ सदर देहात अखिलेश भदौरिया, एसओ इंचौली और एसओ गंगानगर मौके पर पहुंचे थे। सीओ ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। बाद में एसपी देहात अविनाश पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ सदर देहात ने बताया था कि परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ केस कराया है।