लापता मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या की आशंका, शव मिलने से फैली सनसनी

- सहारनपुर में पोस्टमार्टम हाऊस पर मौजूद मृतक बच्ची के परिजन।
सहारनपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत 9 मई की शाम लापता हुई मासूम बच्ची का आज शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिजस के अनुसासर प्रथम दृष्टया मामला दुष्कर्म व हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने संदेह के चलते एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत इंद्रा कालोनी में निवासी एक विगत देर सायं 9 मई बच्ची खेलते समय लापता हो गई थी जिसका शव आज सुबह घर से कुछ दूरी पर झाडिय़ों में पड़ा मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है जिससे स्थानीय लोगों में रोष और दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने वादी पक्ष की तहरीर के आधार पर पहले ही मुकदमा दर्ज कर शव मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। मौके पर सदर बाजार पुलिस और फॉरेंसिक टीम (फील्ड यूनिट) मौजूद है, जो साक्ष्य संकलन कर रही है। पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करने वाली है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि समाज में मासूम बच्चियों की सुरक्षा कितनी गंभीर चुनौती बनी हुई है। पुलिस से अपेक्षा है कि वह इस मामले में कठोर कार्रवाई कर दोषी को जल्द से जल्द सजा दिलाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। मामले का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा।