आम के बाग में व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी

आम के बाग में व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी
  • सहारनपुर में बाबैल बुजुर्ग में मृतक के शव को कब्जे में लेती पुलिस।

बेहट। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव बाबैल बुजुर्ग में आम के बाग में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव बाबैल बुजुर्ग स्थित शराब के ठेके के पास आम के बाग में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई जिसकी सूचना बेहट कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर बेहट कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई तो वह नरेश पुत्र महीपाल निवासी पान्सर बेहट कोतवाली के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।