एक ही परिवार के पांच लोगों के गोली लगे शव मिलने से फैली सनसनी
- जानकारी हासिल करते डीएम व एसएसपी।
सहारनपुर। थाना व कस्बा सरसावा क्षेत्रांतर्गत मौहल्ला कौशिक विहार में एक ही परिवार के पांच लोगों के बंद कमरे में गोली लगे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी है। मौके पर पहुंचे डीआईजी अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी मनीष बंसल, एसएसपी आशीष तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी हासिल की।
मिली जानकारी के अनुसार सरसावा के कौशिक विहार में एक ही परिवार के 5 लोगों की कमरे में लाश मिली हैं। मृतकों में अमीन अशोक राठी, उनकी पत्नी, मां और दो बेटे शामिल हैं। चार के माथे पर गोली लगी है जबकि अमीन अशोक राठी की कनपटी पर गोली लगी है। शवों के पास तीन पिस्टल मिले हैं। अमीन और पत्नी का शव फर्श पर, जबकि उनकी मां और दोनों बच्चे बेड पर पड़े मिले। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने घर को सील कर दिया है। सभी के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए हैं। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय अमीन अशोक राठी, 37 वर्षीय पत्नी अंजिता, 70 वर्षीय मां विद्यावती और दो बेटे 16 वर्षीय कार्तिक व 13 वर्षीय देव के रूप में हुई है।
मृतक अशोक को अपने पिता की मौत के बाद उनकी जगह मृतकाश्रित में नौकरी मिली थी जो नकुड़ तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत थे। जबकि उनका एक बेटा देव कस्बे के एमटीएस पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था और कार्तिक नकुड़ के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ाई कर रहा था। पड़ोसियों का कहना है कि परिवार शांत स्वभाव का था। किसी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस को संदेह है कि अमीन ने पहले अपनी मां, पत्नी और दोनों बेटों को गोली मारी और उसके बाद में खुद को भी गोली मार ली। पुलिस को यह भी अंदेशा है कि कहीं परिवार पर कर्ज, नौकरी से जुड़ा तनाव, घरेलू विवाद या मानसिक दबाव तो नहीं था, जिसकी वजह से अमीन ने यह कदम उठाया होगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं किसी बाहरी व्यक्ति ने घर में घुसकर सभी की हत्या तो नहीं की। पुलिस यह पता लगा रही है कि परिवार का किसी से विवाद, लेन-देन या दुश्मनी तो नहीं थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पड़ोसियों से भी पूछताछ भ्की जा रही है। अशोक राठी पुत्र सुरेंद्र थाना नकुड के ग्राम खारीबांस का मूल निवासी था जो इस मकान में किराए पर रह रहे थे और और बराबर में सावन विहार में अपना मकान बना रहा था जिसका 1 फरवरी को मुहूर्त होना था।
सूत्रों के हवाले से मरने से पहले अशोक राठी ने अपनी बहनों पिंकेश व मोना को एक वाइस मैसेज भेजा था। अशोक के भांजे सौरभ पुत्र प्रदीप ने बताया कि हम सुबह को मिलने के लिए घर पर जब गए तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। शक होने पर हमने सीढ़ी के माध्यम से ऊपर दूसरी मजिल पर जाकर काफी आवाज लगाई परंतु जब किसी ने कोई जवाब नहीं दिया तो रसोई की खिड़की तोड़कर उसके अंदर का दरवाजा भी तोड़कर जब अंदर देखा तो पांचों की गोली लगी लाश पड़ी है जिसकी हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि शवों को जांच की जा रही है। मृतकों के पास से तीन पिस्टल मिले हैं। जांच के बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा।
