जलते बिटोड़े में शव मिलने से फैली सनसनी

जलते बिटोड़े में शव मिलने से फैली सनसनी
  • सहारनपुर में बहलोलपुर में जला हुआ बिटोड़ा।

सरसावा। थाना सरसावा क्षेत्रांतर्गत गांव बहलोलपुर के मुख्य मार्ग पर रात्रि में एक जलते बिटोड़े में शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सरसावा क्षेत्रांतर्गत गांव बहलोलपुर के मुख्य रास्ते की बराबर में शाहजहांपुर नकुड़ मार्ग पर बीती रात्रि करीब दो बजे पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्होंने एक बिटोड़े में आग लगी देखकर फायर ब्रिगेड को फोन करके मौके पर बुलाया। टायर ब्रिगेड की टीम ने जब आग पर काबू पाया तो पुलिस यह देखकर दंग रह गई थी कि बिटोड़े में एक शव भी है। पुलिस की सूचना पर थाना सरसावा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।


विडियों समाचार