shobhit University Gangoh
 

बंद पड़ी दूध फैक्ट्री में अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी

बंद पड़ी दूध फैक्ट्री में अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी

सहारनपुर में बंद पड़ी फैक्ट्री में पड़े शव को कब्जे में लेती पुलिस।

सहारनपुर। थाना जनकपुरी क्षेत्रांतर्गत बंद पड़ी एक दूध फैक्ट्री परिसर में शुक्रवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जनकपुरी क्षेत्र में दूध फैक्ट्री स्थित है जो काफी समय से बंद पड़ी है और उसका प्लॉट खुला हुआ है। सुबह के समय आसपास के लोगों ने फैक्ट्री परिसर में एक व्यक्ति को मृत अवस्था में पड़ा देखा, जिसकी सूचना क्षेत्रवासियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति फैक्ट्री परिसर और आसपास के क्षेत्र में कबाड़ बीनने का काम करता था। वह अक्सर रात के समय शराब पीने के बाद खुले स्थानों पर ही सो जाया करता था। बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और आशंका जताई जा रही है कि ठंड लगने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग अधेड़ बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शव के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज भी बरामद नहीं हुए हैं। डायल-112 की टीम ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया और आसपास के थाना क्षेत्रों में उसकी पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और पहचान होने पर परिजनों को सूचना दे दी जाएगी।

Jamia Tibbia

Leave a Reply