नकुड के टिडौली मे भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या से सनसनी

नकुड के टिडौली मे भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या से सनसनी
  • फोटो मृतक धर्मसिंह कोरी का फाईल फोटो

नकुड 8 नवबंर इंद्रेश। कोतवाली की अंबेहेटा चौकी क्षेत्र के टिडौली गांव में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जिससे पूरे गांव मे सनसनी फैल गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

बीती रात टिडौली निवासी पैसंठ वर्षीय धर्मसिंह कोरी अपने घेर मे सोये हुए थे। रात मे अज्ञात बदमाशों ने उनके माथे मे गोली मार दी। घटना का पता तब चला जब सुबह को परिजन धर्मसिंह की चाय लेकर घेर मे गये। धर्मसिंह खून से लथपथ थे जिससे उनकी चीखें निकल गयी। मौके पर ग्रामीणो की भीड एकत्रित हो गयी। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। धर्मसिंह कोरी भाजपा के अंबेहेटा मंडल के उपाध्यक्ष थे।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ अशोक सिसौदिया, कोतवाल संतोष त्यागी, चौकी इंचार्ज विकास चारण दलबल के साथ मोके पर पहुचंे। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरिक्षण किया। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना कर सबूत जुटाये। धर्मसिंह के बेटे सुशील कोरी का कहना है कि उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस अधिक्षक देहात सागर जैन ने भी मौके का निरिक्षण कर स्थानीय अधिकारियो को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि इस मामले मे दोषियो का पकडने के लिये पुलिस की तीन टीम बनायी गयी है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव मे विवाह था । पूरी रात आतिशबाजी होती रही । गोली चलने का पता ही नंही ंचला। हांलाकि आधीरात के बाद गोली चलने की आवाज आयी थी पंरतु सब ने सोचा कि विवाह मे आतिशबाजी हो रही है। किसी का इस ओर ध्यान ही नंही गया। पुलिस ने धर्मसिहं कोरी के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।