10 जनपथ पर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के साथ वरिष्‍ठ पार्टी नेताओं की बैठक जारी

10 जनपथ पर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के साथ वरिष्‍ठ पार्टी नेताओं की बैठक जारी

नई दिल्‍ली । कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्‍थित आवास पर शनिवार को पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ बैठक चल रही है। इस बैठक में अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, बीएस हूडा, अंबिका सोनी, पी चिदंबरम समेत कई अन्‍य वरिष्‍ठ नेता शामिल है।  राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस मीटिंग में मौजूद हैं। इसके अलावा आज बैठक में पार्टी के वो नेता भी शामिल हैं जिन्होंने चार माह पहले सोनिया गांधी को पत्र खकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाया था।

ऐसा माना जा रहा है कि किसान आंदोलन के बीच बुलाई गई इस बैठक का मकसद राजनीतिक हालात को लेकर रणनीति बनाना भी है।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है और इसके पहले सोनिया गांधी चुनाव में उठापटक और विद्रोह जैसे हालात को रोकने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहीं हैं। साथ ही इस बात की भी संभावना जताई गई है कि इन बैठकों में सरकार को घेरने के मसले पर भी मंत्रणा होगी।

उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव अगले वर्ष जनवरी के आखिर में प्रस्तावित है। रणदीप सुरजेवाला व अन्‍य पार्टी नेताओं के बयानों से यह स्‍पष्‍ट संकेत मिल रहा है कि राहुल गांधी के हाथों में ही दोबारा कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है। वैसे देखना यह होगा कि असंतुष्ट गुट के नेता गांधी परिवार से अध्‍यक्ष चुने जाने के मसले पर क्‍या रुख अख्तियार करते हैं। सूत्रों ने बताया कि पार्टी चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री संगठन चुनाव में मतदान करने वाले एआइसीसी सदस्यों का डाटा बेस और पहचानपत्र लगभग तैयार कर चुके हैं।