जिला सहकारी बैंक की 76वीं सामान्य निकाय बैठक में उत्कृष्ट कार्य हेतु वरिष्ठ प्रबंधक अमित कुमार सैनी सम्मानित

जिला सहकारी बैंक की 76वीं सामान्य निकाय बैठक में उत्कृष्ट कार्य हेतु वरिष्ठ प्रबंधक अमित कुमार सैनी सम्मानित
  • सहारनपुर में वरिष्ठ प्रबंधक को सम्मानित करते जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष।

सहारनपुर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, सहारनपुर की 76वीं सामान्य निकाय बैठक के दौरान बैंक के उत्कृष्ट कार्यों को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शाखा बड़ागांव के वरिष्ठ प्रबंधक अमित कुमार सैनी को उनके सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए मंच से सम्मानित किया गया। गांधी पार्क के जनमंच सभागार आयोजित समारोह में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह तथा बैंक के सीईओध्सचिव चौधरी कुलदीप सिंह ने शाखा बड़ागांव के प्रबंधक अमित सैनी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मान प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने श्री सैनी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली, ईमानदारी और बैंकिंग सेवाओं के प्रति समर्पण अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत है। बैठक में बैंक की प्रगति, वित्तीय स्थिति, योजनाओं एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने कहा कि बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत के कारण ही जिला सहकारी बैंक निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने को बैंक की सकारात्मक कार्यसंस्कृति का प्रतीक बताया। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं सामान्य निकाय के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन बैंक के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।