वरिष्ठ पत्रकार व कांग्रेस नेता ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका

- सहारनपुर में जिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन लगवाते वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पत्रकार जावेद साबरी।
सहारनपुर [24CN] । ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मेम्बर व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने आज कोरोना वायरस का दूसरा टीका लगवाया। उन्होंने नागरिकों से कोरोना वायरस महामारी को हराने के लिए सभी से अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने की अपील की। एआईसीसी मेम्बर व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने आज जिला चिकित्सालय के सामने मैसानिक लॉज पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया।
इस दौरान उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वह भी अनिवार्य रूप से कोरोना वैक्सीन लगवाएं ताकि कोरोना महामारी को मात दी जा सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलजुलकर कोरोना महामारी से भारत को निजात दिला सकते हैं क्योंकि बचाव के साथ-साथ कोरोना वैक्सीन लगवाकर ही कोरोना वायरस का खात्मा किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि भारत में बनी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित व प्रभावी है। इसका कोई साइड इफैक्ैट नहीं है। इसलिए सभी लोग कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाकर भारत को कोरोनामुक्त बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मॉस्क लगाने के साथ ही अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोने या सेनेटाइज करें तथा कोरोना महमारी की तीसरी लहर आने से पहले ही इसे हराया जा सके।