वरिष्ठ नागरिकों ने शिविर में किया योगाभ्यास

वरिष्ठ नागरिकों ने शिविर में किया योगाभ्यास
  • सहारनपुर में सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ योग गुरू भारत भूषण।

सहारनपुर [24CN]। सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय योग शिविर में प्रख्यात योग गुरू पदमश्री भारत भूषण द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को योग कराया गया। मंगल नगर स्थित पार्क में पदमश्री भारत भूषण ने वरिष्ठ नागरिकों को प्राणायाम एवं अनेक योगासनों का अभ्यास कराया तथा भारतीय संस्कृति में वेदों, मंत्रों एवं योग की महत्ता भी समझाई।

उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ नागरिक को समझाने व योग के प्रति प्रेरित करने से उनकी समस्त पीढिय़ां एवं परिवार प्रेरित होते हैं। वर्तमान समय में प्रत्येक मां-बाप को अपने बच्चों को संस्कृति एवं सभ्यता के बारे में बताना चाहिए। संस्थापक के. एल. अरोड़ा ने कहा कि यह योग शिविर वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में उत्साहवद्र्धन का काम करेगा और निश्चित रूप से यहां आने वाले वरिष्ठ नागरिक अपनी-अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करेंगे और निरोगी काया प्राप्त करेंगे।

शिविर में प्रेमनाथ छोकरा, डा. के. के. खन्ना, सुरेंद्र कुमार लूथरा, सुरेंद्र शर्मा, आर. के. जैन, के. एल. दाबड़ा, यशपाल मलिक, जी. एल. जसूजा, अनिल तनुजा, वाई. के. गुप्ता, हरजीत सिंह, गजेंद्र वाधवा, सतीश शर्मा, राजू पांडे, दीपक कुमार पांडेय, रामेश्वर प्रसाद, मूलचंद आनंद, सुभाष धमीजा, सुभाष ग्रोवर, के. एल. ग्रोवर, शरद भार्गव, कमलेश अग्रवाल, डा. पवन सिंघल, निर्देश मौर्य आदि मौजूद रहे।