अनुभव व ज्ञान से परिपूर्ण हैं वरिष्ठ नागरिक: राकेशवीर

अनुभव व ज्ञान से परिपूर्ण हैं वरिष्ठ नागरिक: राकेशवीर
  • सहारनपुर में रेलवे पेंशनर्स समाज के कार्यक्रम में पुस्तक का विमोचन करते अतिथिगण।

सहारनपुर [24CN]। रेलवे पेंशनर्स समाज की बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग चालक राकेश वीर द्वारा पुस्तक विचार पुंज का विमोचन किया गया तथा सर्वसम्मति से आर. के. ढींगड़ा को पुन: अध्यक्ष चुना गया।

रेलवे सीनियर इंस्टीटयूट में आयोजित रेलवे पेंशनर्स समाज की बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग चालक राकेश वीर ने कहा कि रेलवे सेवानिवृत्त वरिष्ठ जन ज्ञान एवं अनुभव से परिपूर्ण हैं तथा वे अपने अनुभव से समाज को उचित मार्गदर्शन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि लेखक द्वारा विचारों को संकलित कर पुस्तक के रूप में समाज के सामने प्रस्तुत करना अत्यंत प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि आह्वान किया कि इस प्रकार के प्रयत्न निरंतर चलते रहने चाहिए क्योंकि नई पीढ़ी पुस्तकों से दूर होती जा रही है। उनको पुस्तकों से जोड़े रखना अति महत्वपूर्ण है।

बैठक में सर्वसम्मति से आर. के. ढींगड़ा को अध्यक्ष, मूलचंद रांगड़ा को महामंत्री, एन. एस. चौहान को कोषाध्यक्ष, अरविंद्र शर्मा, महेंद्र कुमार, टी. ए. सरफानी, बी. पी. श्रीवास्ताव को संरक्षक, हरीश कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, के. एल. शर्मा, एच. सी. राम, विजयलक्ष्मी, श्रीकृष्ण आर्य को उपाध्यक्ष, देवेंद्र कुमार को मंत्री, जे. एन. शर्मा को संगठन मंत्री, वी. के. त्यागी, अमरनाथ त्यागी, पुरूषोत्तम लाल को सहायक मंत्री, बलजीत जायसवाल को कोषाध्यक्ष, अजीत सिंह को ऑडिटर, संध्या रानी, बलदेव राज, वेदप्रकाश, जगदीश प्रकाश, इंद्रजीत कुमार, मंजीत सिंह, राजेश गोयल, वी. के. शर्मा, अनुपम गाबा व प्रेमकुमारी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता राजकुमार ढींगड़ा व संचालन महामंत्री मूलचंद रांगड़ा ने किया। इस दौरान संस्थापक आर. सी. शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान समेत भारी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।


विडियों समाचार